शाहजहांपुर: दीवार का छज्जा गिरने से चार वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
शाहजहांपुर ।रोजा थाना क्षेत्र के देवरास गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बंदरों के कूदने से घर का छज्जा और दीवार भरभराकर गिरने से चार वर्षीय कार्तिक सिंह मलबे में दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार्तिक घर के बाहर गेट के पास खेल रहा था, तभी यह हादसा हुआ। परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।