भीमपुर: ग्राम पलासपानी, कोहकाढाना और खाटापानी के किसानों ने फसल बीमा और पुलिया निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन
Bhimpur, Betul | Sep 18, 2025 भीमपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पलासपानी कोहकाढाना और ग्राम खाटापानी के दर्जनों किसानों ने फसल बीमा की राशि नहीं मिलने पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें विगत वर्ष के बिमे की मांग कि गई तो वहीं वर्तमान में हुई ख़राब फसल बीमा दिए जाने की भी मांग कि गई इस दौरान कोहकाढाना से खाटापानी मार्ग पर पुलिया स्वीकृत होने के बाद भी पुलिया का निर्माण नहीं किया गया।