रामगढ़: रामगढ़/दुमका हंसडीहा मार्ग पर नयाचक के पास दो बाइक की टक्कर में दोनों घायल
Ramgarh, Dumka | Nov 2, 2025 रामगढ़/दुमका हंसडीहा सड़क मार्ग एवं रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के नया चक गांव के समीप रविवार 6:00 पीएम को दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर मे दोनों बाइक सवार घायल हो गए पहले बाईक सवार हंसडीहा थाना क्षेत्र दूसरा बाइक सवार जामा थाना क्षेत्र का रहने वाले बताए जा रहे हैं बाद में दोनों के परिजनों ने सूचना पर दोनो पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है