बिछिया: एनएच-30 पर भीषण सड़क हादसा: अंजनिया घाट पर दो ट्रकों की टक्कर, 1 की मौत और 2 घायल
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (NH-30) पर अंजनिया घाट के पास आज शुक्रवार की शाम 5 बजे दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उनका इलाज जारी है। टक्कर मारने वाले ट्रकों में से एक सरिया से भरा था और दूसरा खाली था। दुर्घटना अंजनिया पुलिस चौकी क्षेत्र की है।