मेजा: चोरी के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को मेजा पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
Meja, Allahabad | Nov 20, 2025 मेजा पुलिस टीम ने आज दिनांक 20/11/2025 दोपहर समय लगभग 1:00 बजे के आसपास चोरी के मामले में दो वांछित अभियुक्त अनूप कुमार तिवारी निवासी ग्राम करदहा व अब्दुल हमीद निवासी ग्राम भटौती को गिरफ्तार का नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।