पीलीभीत: मोहल्ला खानकाह निवासी मजदूर को मजदूरी मांगने पर मिली धमकी, पुलिस से लगाई गुहार
पूरनपुर नगर के मोहल्ला खानकाह निवासी शाहिद ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में शाहिद ने बताया कि उन्होंने फरमान के यहां 700 रुपए प्रतिदिन की दर से कारपेंटरी का काम किया। काम पूरा होने के बाद मजदूरी की मांग करने पर फरमान मजदूरी देने के बजाय टालमटोल करने लगा। आरोप है कि जब शाहिद ने बार-बार मेहनताना मांगा तो फरमान ने फोन पर दी धमकी।