बड़वानी: अंजड में पड़वा पर्व पर युवाओं ने की जमकर आतिशबाजी, राहगीर बचते रहे, पुलिस रही मुस्तैद
अंजड नगर में आज पड़वा पर्व के दौरान दोपहर तक युवाओं में पटाखा युद्ध को लेकर खासा रोमांच नजर आया नगर के बस स्टैंड मस्जिद चौक सराफा बाजार धान मंडी चौक सहित अस्पताल चौक में युवाओं ने जमकर आतिशबाजी का लुत्फ उठाया आतिशबाजी के रोमांच के बिच हालांकि 1-2 युवाओं को चोंटे भी आई वहीं पुरे समय थाना प्रभारी व पुलिस टीम पटाखे फोडने वालों को खदेड़ते और रोकते हुए नजर आई है।