लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र के चेप्सली स्कूल के पास अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलटी गन्ने से भरी ट्राली, सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची सेवा का जुनून की टीम, उचौलिया पुलिस व एनएचएआई की टीम, सभी की मदद से ट्राली हाइवे से हटाई गई व सीधी करवाई गई।