गोहाना: थाना शहर गोहाना पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी में शामिल आरोपी को हथियार सहित किया गिरफ्तार
Gohana, Sonipat | Nov 28, 2025 थाना शहर गोहाना की पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी रवि पुत्र रमेश निवासी पलङी जिला सोनीपत का रहने वाला हैl पुलिस टीम ने शक के बिनाह पर रवि उपरोक्त की विधिपूर्वक तलाशी अमल मे लाई तो उसकी पहनी हुई पैन्ट से एक देशी पिस्तौल 32 बरामद हुआ l इस घटना का शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत था