सिलाव: सिलाव के गोरमा मोड़ के पास बाइक से गिरकर एक व्यक्ति घायल
Silao, Nalanda | Oct 21, 2025 सिलाव थानां क्षेत्र के गोरमा मोड़ के पास मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर एक ब्यक्ति जख्मी हो गए। जख्मी गोबिंदपुर गांव निवासी राम जनम यादव है। जख्मी को इलाज के लिए सिलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। जख्मी ने बताया बाइक सीखने के दौरान अनियंत्रत होकर गड्ढा में गिर गया जिससे जख्मी हो गए है। फिलहाल जख्मी का इलाज जारी है।