शिकारपुर: शिकारपुर में गौशाला की परमिशन की आड़ में खनन माफिया जगह-जगह कर रहे प्लाटिंग में भराव
शिकारपुर में गौशाला की परमिशन की आड़ में खनन माफिया जगह-जगह कर रहे प्लाटिंग में भराव ,आठ दिन से चल रहा है शिकारपुर में अवैध खनन का कारोबार।स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से हो रहा है बड़े स्तर पर मिट्टी खनन का कारोबार जिम्मेदार अधिकारी अलग-अलग तरीके से कर रहे हैं बयान,दिन के उजाले से रात के अंधेरे में धरती का सीना चीर कर किया जा रहा है अवैध खनन कारोबार।