चायल: बलिहावा गांव के पास साइकिल से गिरकर अधेड़ घायल, राहगीरों और पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, हालत नाजुक, थाने में की गई शिकायत
कौशांबी थाना संदीपनघाट क्षेत्र के मूरतगंज बलिहावा गांव निवासी गुलाब सिंह (50 वर्ष) पुत्र चन्द्रपाल शनिवार की रात 10 बजे साइकिल से गिरकर घायल हो गए। वह अपनी पत्नी श्रीदेवी के साथ लोधौर गांव स्थित साढ़ू के घर गए थे। लौटते समय चायल कस्बे के पास साइकिल का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए।