त्योंथर: चौरा नानकार नदी में डूबे 12 वर्षीय बालक का दूसरे दिन भी रेस्क्यू जारी, नदी में नहाने गया था
Teonthar, Rewa | Sep 16, 2025 रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरा नानकार के नदी में नहाने गया बालक डूब गया है जिसका रेस्क्यू आज दूसरे दिन भी जारी है बता दें कि बीते दिनांक को बालक नदी में डूबा था एसडीआरएफ एवं अन्य टीमों द्वारा लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है आज दिनांक 16 सितंबर 2025 के शाम 4:30 बजे तक बालक का कोई भी पता नहीं चला है लगातार रेस्क्यू जारी है।