गोविंदगढ़: गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, बताया गया नशे का आदी था
गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन के पास बीती रात एक मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मंगलवार को दोपहर एक बजे रेलवे पुलिस ने गोविंदगढ़ अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया। थानाधिकारी बने सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मनोहर पुत्र जगदीश प्रसाद के रूप में हुई है। वह गांव बामन खेड़ी में दोंगडी बास का रहने वाला था।