टिहरी: नई टिहरी में जिलाधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष के संयुक्त तत्वावधान में चला सफाई अभियान
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार करीब 8 बजे से जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल एवं पालिकाध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत के संयुक्त तत्वावधान में नई टिहरी के आंचल डेयरी के पास साप्ताहिक सफाई अभियान चलाया गया।इस दौरान कूड़ा-करकट एकत्रित कर झाड़ी कटान कार्य किया गया। डीएम खंडेलवाल ने सभी नागरिकों से अपील की कि वह इस साप्ताहिक सफाई अभियान में सक्रिय योगदान दे।