बेल्थरा रोड: मुठभेड़ में दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, उभांव पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली
उभांव थाना क्षेत्र में गुरुवार शुक्रवार की देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी सबलू राजभर 25 वर्ष ग्राम मुजौना निवासी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई के तहत मुठभेड़ के बाद गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। मुबारकपुर रोड पर चेकिंग के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की।