केसठ: केसठ में कोबरा के डंसने से 14 वर्षीय किशोर की मौत, इलाज के दौरान तड़पकर निकली जान, गांव में मातम
Kesath, Buxar | Oct 3, 2025 केसठ गांव में गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के 14 वर्षीय सूरज कुमार, पिता संतोष तुरहा को कोबरा सांप ने डंस लिया। बताया जाता है कि रात करीब 11:30 बजे किशोर को सांप ने काट लिया। अचानक घटना से घर-परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल उसे प्रतापसागर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एंटी-वेनम के कई इंजेक्शन लगाए और इलाज शुरू किया।