लटेरी: लटेरी में जवारे निकालने की परंपरा का आयोजन हुआ, बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए
Lateri, Vidisha | Sep 30, 2025 मंगलवार शाम 6:00 बजे लटेरी में जवारे निकालने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी लटेरी नगर में जवारों का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें नगर के लोगों ने जवारे निकाले। जवारे नगर से होकर लटेरी के तपोवन भूमि तालाब पहुंचे, जहां उनका विसर्जन किया गया। यह आयोजन नवरात्रि के अवसर पर आयोजित किया गया था