कुटुंबा: रिसियप के सड़सी गांव के समीप हाइवा की टक्कर से स्कूली छात्र की मौत, बहन घायल, कोचिंग जाते समय घटी घटना
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सी गांव के समीप हाईवा की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय स्कूली छात्र की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में उसकी 12 वर्षीय बहन घायल हो गई। मृतक छात्र की पहचान सड़सा गांव निवासी कमलेश ठाकुर के पुत्र आयुष कुमार तथा घायल छात्रा की पहचान सलोनी कुमारी के रूप में हुई है। आयुष और सलोनी दोनों भाई बहन हैं।