पेटरवार: जीतूडीह टोला में सड़क के गड्ढों को मोरम से भराना शुरू, विवादित जमीन पर संशय बरकरार
पेटरवार के तेनुघाट से चांपी पंचायत के जीतूडीह टोला के बीच सड़क के बीच गढ़ों को मोरम से भराई गुरुवार समय दो बजे से शुरू कर दी गई है।पर विवादित जमीन पर गढ़ों की भराई पर संशय बना हुआ है।जिस कारण गढ़ों की भराई नही की जा रही है।बताया जाता है कि लगभग 300 मी कच्ची सड़क जो विवाद के चलते नहीं बन पाया।इसे भी भराई करना था। इस मामले को सुलझा कर पुनः फिर से रास्ते का।