अनूपशहर: अनूपशहर के मस्तराम घाट पर सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपनी आठ माह की बेटी मीरा का मुंडन संस्कार कराया
अनूपशहर के मस्तराम घाट पर सीमा हैदर और सचिन मीणा अपनी आठ माह की बेटी मीरा का मुंडन संस्कार कराने के लिए बुलंदशहर अनूपशहर के मस्तराम घाट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। मुंडन समारोह के दौरान, सीमा हैदर ने गंगा में चार डुबकी लगाईं और "गंगा मैया की जय" के नारे लगाए।