सिमरी बख्तियारपुर: पुरानी बाजार में बिजली विभाग की लापरवाही से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
सिमरी बख्तियारपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान राकेश कुमार (35) के रूप में हुई है। वह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के निवासी सिंकदर साह का बेटा था। घटना पुरानी बाजार इलाके में हुई। राकेश अपने घर के बाहर पोल और मकान के बीच से गुजर रहे थे।इसी दौरान ऊपर से अचानक बिजली का तार टूटकर उस पर गिर गया।