तिल्हापुर मोड़ क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही कड़ाके की ठंड और गलन से आमजन, विशेषकर गरीब व असहाय लोग परेशान हैं। प्रशासनिक व्यवस्थाएं पर्याप्त न होने के चलते व्यापार मंडल तिल्हापुर मोड़ ने मंगलवार 11 बजे रात बाजार क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था करवाई। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा तिल्हापुर मोड़ बाजार में जगह-जगह अलाव जलवाए गए, जिससे राहत मिले!