ब्रह्मपुर: बंशी डेरा में आपसी विवाद को लेकर झगड़ा, एक घायल, कूड़ा फेंकने के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुई मारपीट
बंशी डेरा गांव में मंगलवार की सुबह आपसी विवाद के कारण दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना सुबह लगभग 6 बजे की बताई जा रही है। इस दौरान एक पक्ष के हीरा बिंद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना को लेकर जख्मी की पत्नी मोनी देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पड़ोसी किशुन बिंद अपने घर का कूड़ा-कचरा उनके घर के समीप फेंक रहे थे।