सिधौली: सिधौली के संपूर्ण समाधान दिवस में भाजपा विधायक मनीष रावत ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी
सीतापुर के सिधौली में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भाजपा विधायक मनीष रावत ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी नीतिश सिंह ने की।विधायक ने आपूर्ति निरीक्षक को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि एक बीमार व्यक्ति का नाम राशन कार्ड में जोड़ने का निर्देश दिया था।