सेखाला: डेरिया में अज्ञात चोर रात्रि के समय घर के आगे खड़ी मोटरसाइकिल चोरीं कर ले गए
चामू थानान्तर्गत डेरिया में अज्ञात चोरों ने घर के आगे खडी़ मोटरसाइकिल सोमवार मध्य रात्रि चुरा ली। मंगलवार को डेरिया निवासी एक व्यक्ति ने चामू पुलिस थाने मे मोटरसाइकिल गुमसुदगी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल की तलाश शुरू की।