पुखरायां कस्बे के मुख्य मार्ग पर मंडी मोड़ से किसान सेवा आश्रम तक तीसरे दिन रविवार शाम करीब 4 बजे राजस्व व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर फुटपाथ व नाली पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं 15 दुकानदारों से करीब दस हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया। दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।