महनार थाना क्षेत्र अंतर्गत लावापुर पचरुखी गांव में सोमवार को विद्यालय जा रही एक रसोइया और उसके पुत्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।