मुहम्मदाबाद: कोलकाता से चलकर वाराणसी जा रहा राजमहल क्रूज पहुंचा गाजीपुर के नवापुर गंगा घाट, विदेशी सैलानियों ने देखा लॉर्ड कार्नवालिस
गाजीपुर शहर के नवापुरा स्थित साईं मंदिर गंगा घाट पर सोमवार की सुबह करीब ग्यारह बजे राजमहल क्रूज के जरिए विदेशी सैलानी जलमार्ग से यहां पहुंचे। कोलकाता से 29 अगस्त को रवाना हुआ यह क्रूज वाराणसी की ओर जा रहा है और रास्ते में गाजीपुर के नवापुरा स्थित साईं मंदिर गंगा घाट पर रुका। राजमहल क्रूज में इंग्लैंड, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से आए 12 पर्यटक सवार हैं।