भोगनीपुर: मालवीय व राजीव नगर पुखरायां में धूमधाम से संपन्न हुआ टेसू झेंझी का विवाह, लोगों ने निकाली टेसू की बारात
पुखरायां कस्बे के मालवीय नगर व राजीव नगर मोहल्ले में सोमवार की रात करीब 10 बजे टेसू झेंझी का विवाह सम्पन्न कराया गया। कस्बेवासियों ने टेसू की बारात निकाली। बारात कस्बे के भ्रमण करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई। जहां टेसू झेंझी का विवाह कराया गया। बारात में युवक डीजे की थाप पर जमकर थिरके।