मानपुर: रेलवे जमीन के नोटिस से रसलपुर महादली टोल में हड़कंप
Manpur, Gaya | Nov 25, 2025 मानपुर के रसलपुर महादली टोल के लोगों में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उन्हें रेलवे लाइन के लिए जमीन जाने संबंधी नोटिस थमा दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई वर्षों से इस भूमि पर रह रहे हैं और अचानक भेजे गए इस नोटिस से परिवारों में भय व चिंता बढ़ गई है। बताया जाता है कि यह नोटिस अंचलाधिकारी द्वारा जारी किया