राहुवास: राहुवास, सलेमपुरा और निजामपुरा के 11 ई-मित्र कियोस्क का किया निरीक्षण, 6 ई-मित्र कियोस्क पर लगाया ऑनलाइन जुर्माना
Rahuwas, Dausa | Nov 6, 2025 सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग रामगढ़ पचवारा के प्रोग्रामर ने ब्लॉक कार्मिकों के साथ क्षेत्र के ई-मित्र कियोस्क का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। दनके द्वारा राहुवास, सलेमपुरा और निजामपुरा स्थित कुल 11 ई-मित्र कियोस्क की जांच की गई। ब्लॉक प्रोग्रामर अंजु बाला ने बताया कि इस दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 6 ई-मित्र कियोस्क पर ऑनलाइन जुर्माना लगाया गया। इन क