अलीगंज: नयागांव पुलिस ने शांति भंग के मामले में 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई
Aliganj, Etah | Jan 10, 2026 शनिवार की सुबह साढ़े सात बजेथाना नयागाँव, जनपद एटा पुलिस को शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 09/01/2026 को थाना नयागाँव पुलिस द्वारा कुल 07 नफर अभियुक्तगण को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।