हिलसा: बढ़नपुरा गांव में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, श्रोता झूमते रहे
Hilsa, Nalanda | Oct 22, 2025 मंगलवार की रात्रि 11:00 से प्रखंड क्षेत्र के बढनपुरा गांव में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान इलाका भक्ति में हो गया, मां लक्ष्मी पूजा समिति एवं नाटक परिषद बढनपुरा के सचिव बैजू प्रसाद, बिमलेश, राजु, सुजीत, लखन प्रसाद, अनील, वीमल,संजय प्रसाद, पंचायत के पूर्व मुखिया शिवकुमार उर्फ कारू मुखिया ने बताया कि प्रत्येक साल इस गांव में मां लक्ष्मी क