विंध्याचल थाना क्षेत्र के बड़ी बसही निवासी शुभम मिश्रा के ncrp पोर्टल पर शिकायत के बाद विंध्याचल साइबर टीम ने 16000 रुपए पीड़ित के खाते में वापस कराए हैं। शुभम कुमार ने पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की है। खाते में रुपए वापस आने के बाद चेहरे पर मुस्कान लौट आई।