डुमरी: निमियाघाट में शक्ति महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की प्रथम वार्षिक आमसभा का आयोजन
Dumri, Giridih | Sep 27, 2025 शक्ति महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के प्रथम वार्षिक आमसभा का आयोजन निमियाघाट के एफपीओ कार्यालय में शनिवार को हुआ।जानकारी अपराह्न करीब 5.30 बजे दी।मुख्य अतिथि के तौर पर प्रखण्ड प्रमुख उषा देवी,बालूटूंडा मुखिया प्रतिनिधि डालेश्वर गोप,पंचायत समिति सदस्य नारायण रविदास जेएसएलपीएस के बीपीएम अरुण महतो आदि ने संबोधित किया।