शाहगढ़ क्षेत्र के दोनों डेम के गेट खराब , सिंचाई का एक पानी बर्बाद शाहगढ़ तहसील क्षेत्र में दो सिंचाई परियोजनाएं है , दोनों सिंचाई परियोजनाओ के गेट खराब हो गए है , जलसंसाधन विभाग की उदासीनता के कारण शाहगढ़ तहसील क्षेत्र एवं छतरपुर जिले के घुवारा क्षेत्र की हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई का एक पानी विगत एक सप्ताह से बर्बाद हो रहा है ।