महेशपुर: दिल्ली की चार सदस्यीय टीम ने महेशपुर प्रखंड के तसरिया व अमलागाछी गांव का दौरा किया, ग्रामीणों से स्वास्थ्य का हाल जाना
महेशपुर प्रखंड के तसरिया और अमलगाछी गांव में दिल्ली से आई स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय टीम ने मंगलवार 1 बजे करीब दौरा किया। टीम का नेतृत्व डॉ. के. एन. राजेश रॉव ने किया। टीम ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और चलाए गए एमडीए अभियान के तहत दी गई दवाओं की समीक्षा की।