रोहट: देवान गांव में थ्रेसर में दुपट्टा फंसने से बालिका की हुई मौत, मूंग की फसल निकालते समय हुआ हादसा
Rohat, Pali | Oct 11, 2025 देवान गांव में एक हादसे में 18 वर्षीय किशोरी रिंकू मीणा की मृत्यु हो गई वह मूंग की फसल थ्रेसर से निकलने का काम कर रही थी अचानक उसके गले का दुपट्टा मशीन में फंस गया उसके इससे उसका गला दब गया। और हालत गंभीर हो गए परिजन उसे अस्पताल लेकर लेकिन तब तक वह नहीं बस सकी। पोस्टमार्टम पाली के बागड अस्पताल में करवाने के बाद सव परिजनो को सौपा