शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार की शशि, रेशमा, राम भोली, राहुल राज, सुदामा, राम देवी, खुशी राम, राम विलास, नंद रानी, शर्मा, दिनेश, राम सेवक, दीपू, हरीश, रूपन, बनवारी, संगीता, रीता आदि ने उप जिला अधिकारी आकांक्षा गौतम को पत्र लेकर आवासों को न तोड़े जाने की मांग की।