मंडी: जिला मंडी के सराज क्षेत्र में लकड़ी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, कटियाद में जीप से देवदार के 33 अवैध स्लीपर बरामद, FIR दर्ज
Mandi, Mandi | Sep 16, 2025 जिला मंडी के सराज क्षेत्र के कटियाद में वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है। थुनाग से बगस्याड की ओर जा रही एक जीप से देवदार प्रजाति की लकड़ी के 33 अवैध स्लीपर बरामद किए गए। वन विभाग की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना जंजैहली ने वन अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।