पताही: बाराशंकर गांव में छठ पूजा के दौरान छठी मईया को दंड देकर पोखर में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत, पुलिस पहुंची
पताही थाना क्षेत्र के बड़ाशंकर गांव में छठ पूजा के दौरान छठी मईया को दंड देने के बाद पोखर में स्नान करने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक उक्त गांव का बासदेव राम का 30 वर्षीय पुत्र संतोष राम था।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक संतोष छठ पूजा के चौथे दिन मंगलवार के सुबह घर से दंड देते छठ घाट पहुंच स्नान करने पोखर में गया ।