बैरिया: बैरिया क्षेत्र में SIR का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए BLO के साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लगीं
Bairia, Ballia | Nov 29, 2025 सहायक निर्वाचन अधिकारी/उप जिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह ने एसआईआर कार्य को समय से संपादित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पहले आंगनबाड़ी कार्यकत्री बीएलओ थी और ऊपर से सुपरवाइजर लगाए गए थे।अब प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक और लेखपालों को लगाने के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी बीएलओ के सहयोग के लिए प्रत्येक गांवो में तैनात कर दिया गया है।