टाटगढ़: जिला परिवहन विभाग की टीम ने 5 ओवरलोड डंपरों से वसूला जुर्माना, पांचों डंपरों को ले जाया गया थाने
Tatgarh, Ajmer | Sep 13, 2024 जवाजा पुलिस को देवाता चौराहे पर पांच ओवरलोड डंपर होने की सूचना मिली। जिसे पर थानाधिकारी हरिराम पहुंचकर पांचों ओवरलोड डंपर को थाने लेकर गए। सूचना देकर ब्यावर से राज्य परिवहन विभाग के अधिकारी जगदीश चौधरी थाने पहुंचकर पांच ओवरलोड डंपरों की कांटे से पर्ची करवाई गई। ओवरलोड डंपर मालिक से जुर्माना वसूला गया।