नूरपुर: नूरपुर में आयोजित रन फ़ॉर यूनिटी मैराथन में विधायक रणबीर निक्का रहे उपस्थित, गनोह से बौड़ तक हुआ दौड़ का आयोजन
Nurpur, Kangra | Oct 31, 2025 सरदार पटेल की150वीं जयंती पर नूरपुर में शुक्रवार 12 बजे रन फ़ॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में नूरपुर विधा8रणबीर सिंह निक्का उपस्थित रहे।यह दौड़ गनोह से शुरू हुई और बौड़ चौंक पर लगभग 6 km तक हुई।विजेता प्रतिभागी को 31सौ,दूसरे नम्बर पर 21सौ और तीसरे स्थान पर रहने वाले धावक को 11सौ रुपये इनाम राशि से सम्मानित किया गया।