जगाधरी: प्रतापनगर: अराईयावाला गांव की दिव्यांग लड़की को कई सालों से पेंशन नहीं मिली, परिजन परेशान
सरकार की ऑनलाइन प्रणाली की विडम्बना देखिए एक शत प्रतिशत दिव्यांग प्रतापनगर के अराईयावाला में लड़की के परिजनों को उसकी पेंशन लगवाने के लिए धक्के खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है,22सितम्बर सोमवार दोपहर 3बजे मिलीजानकारी से शत प्रतिशत दिव्यांग का सर्टिफिकेट और ऑनलाइन अप्लाई करने के लगभग तीन साल के बाद भी दिव्यांग की पेंशन नहीं लग पाई है।