अलीगंज: अलीगंज में सैकड़ों कलश के साथ सात्विक विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ, सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी
Aliganj, Etah | Oct 6, 2025 सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे विभिन्न झाकियों के साथ भव्य रूप से निकाली गई सैकड़ों कलश के साथ यात्रा रामशाला स्कूल से शुरू होकर यात्रा निकाली गई।यात्रा गांधी चौराहा से मेन बाजार होते हुए प्राइमरी पाठशाला पर संपन्न हुई,यात्रा में जगह जगह पुष्प वर्षा की गई।