अनुमण्डल पदाधिकारी गुमला राजीव नीरज के निर्देश पर भरनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगली हाथियों के विचरण से उत्पन्न संभावित खतरे को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू की गई हैथाना प्रभारी,भरनो थाना एवं अंचल अधिकारी,भरनो द्वारा पत्रांक 43 (ii)/रा०, दिनांक 30.01.2026 के माध्यम से संयुक्त रूप से सूचित किया गया है कि लगभग 18 जंगली हाथियों का झुंड भरनो थाना क्षेत्र में है।