तारापुर: महापुर के समीप अज्ञात चोरों ने पिकअप वाहन से जैमर चोरी की वारदात को अंजाम दिया
Tarapur, Munger | Sep 14, 2025 तारापुर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने जयमल चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जमुई से पूर्णिया जा रहे पिकअप वाहन के त्रिपाल को फाड़कर एक जैमर चोरी कर लिया गया है. घटना और रविवार की रात्रि करीब 11:00 की बताई जा रही है. घटना की सूचना चालक ने तारापुर थाना को दी. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि चालक के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है.