सूर्यपुरा: अगरेड कला गांव में पुलिस प्रशासन ने निजी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया
सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेड कला गांव में मंगलवार को 04 बजे तक अवैध कब्जे वाली निजी भूमि को पुलिस प्रशासन ने कराया अतिक्रमण मुक्त। अंचलाधिकारी गोल्डी कुमारी ने बताया कि न्यायालय भूमि सुधार उप समाहर्ता बिक्रमगंज भूमि विवाद निराकरण वाद संख्या 60 / 2024_ 25, के निर्गत आदेश के तहत उक्त गांव में वादी रैयत विजय राम के निजी 03 डिसमिल भूमि पर विपक्षी शंभू पासवान